हजारीबाग में सरहुल पर निकलेगी शोभायात्रा

Religious States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ सरहुल  मनाया जाएगा!आपको बताते चले की 11 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा निकाला जाएगा! शोभा यात्रा  में झांकी इसके अलावा लाखे ,पतरातु, वेश रेशम समेत कई जगहों से लोग शामिल होंगे! इसी को लेकर आज मंगलवार को सरना मैदान स्थित धुमकुडिया मैं बैठक हुई जहां अध्यक्ष महेंद्र बेक, बंधन टोप्पो, सुनील लकड़ा, रवि लिंडा, दीपक करकेट्टा, रजनी बेक, मनीषा बेक, सपना कच्छप समेत कई लोग बैठक में शामिल रहे!