हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

Politics States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: जयंत सिन्हा ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीट) पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष से अनुरोध किया है जेपी नड्डा जी मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेतृत्व, उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता।

Spread the love