हजारीबाग : सांसद ने संसद भवन में 54 दिनों की सदन अवधि में 72 मुद्दे उठाए

Politics

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : सांसद मनीष जायसवाल ने संसद के तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल पर बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया। इनमें प्राक्कलन समिति, कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है। हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी है। सदन में शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया।

ये बातें सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग शहर के हुडहूडु चौक स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि साल के अंतिम समय में उन्हें कई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में हजारीबाग जिले और रामगढ़ जिले की कुल छह विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा, उसे बखूबी निभाया। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा। मौके पर विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रो. के.पी. शर्मा, कैलाशपति ओझा, हरीश श्रीवास्तव, सुदेश चंद्रवंशी, विनोद झुनझुनवाला, अमरदीप यादव, सत्येंद्र नारायण सिंह, दिनेश सिंह राठौड़, अनिल मिश्रा, टोनी जैन, दामोदर सिंह, शिवशंकर गुप्ता सहित कई मौजूद थे।