नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को है पूरा भरोसा: बाबूलाल मरांडी

Ek Sandesh Live Politics

sunil


रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बीजेपी द्वारा जारी संकल्प पत्र केवल पार्टी का नहीं बल्कि यह देशवासियों को संकल्प पत्र है। पूरे देश ने माना है कि मोदी की गारंटी, गारंटी को पूरा करने की गारंटी है। देश की जनता स्वीकार करती है कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है। बात यहां विश्वसनीयता की है। मोदी ने जो कहा, सो किया। देश में विपक्षी पाटियां पूरी तरह अविश्वसनीय हो चुकी हैं। मोदी की गारंटी पर जनता को पूरा भरोसा है। संकल्प पत्र के लिए 15 लाख लोगों का सुझाव पूरे देश से आया जिसमें नमो एप से 4 लाख और 10 लाख लोगों ने वीडियो बनाकर सुझाव देने का काम किया। यह अपने आप में बड़ी बात है। श्री मरांडी मारू टावर में प्रदेश स्तरीय मीडिया सेंटर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। श्री मरांडी ने कहा कि जनसंघ काल से लेकर जो मुद्दे भाजपा ने उठाया, आज जब अवसर मिला तो उन सभी मुद्दों को पार्टी ने पूरा करने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है। इसमें काश्मीर से 370 समाप्त करना, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना मुख्य रूप से शामिल है। देश को विकसित भारत बनाने का संकल्प मोदी ने लिया है। 2014 से 2019 और 2019 से 2024 यानि दो कार्यकाल के 10 वर्षो में मोदी ने देश व गरीबों के उत्थान के लिए जो काम किया है वह उल्लेखनीय और कल्पना से परे है। कोरोना काल में देश की हालत को याद कीजीए लगता था क्या होगा। 80 करोड़ लोगों को उस समय से 5 किलो अनाज उपलब्ध कराना कोई साधारण बात नहीं है। कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा, यह मोदी की गारंटी है। संकल्प पत्र में गरीबों को मिलने वाली अनाज को अगले 5 साल मिलने की भी बात कही गई है। गरीबों के भोजन ही नहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी मोदी सरकार ने गारंटी दिया है। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज की तो पहले से व्यवस्था है ही अब संकल्प पत्र में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त इलाज की बात कही गई है।
वहीं गीता कोड़ा पर हमला प्रक्ररण में श्री मरांडी ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह हताश और निराश हो चुका है। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है इसलिए भाजपा के उम्मीदवारों को रोका जा रहा है। संबंधित एसपी और डीजी से बात कर गीता कोड़ा को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने और दोषियों पर एफआईआर कराने की बात कही है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के क्रम में मोदी की गांरटी 2024 के रूप में पार्टी का संकल्प पत्र प्रकाशित हुआ है। 2019 में भी संकल्प पत्र प्रकाशित हुआ था। इस बार 15 लाख लोगों के सुझाव को इसमें समाहित किया गया है। मोदी जी की कार्यपद्धति रही है कि वे जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। इसलिए बीजेपी द्वारा प्रकाशित संकल्प पत्र का नाम मोदी की गारंटी रखा गया है। मोदी जी गारंटी वचनवद्धता का प्रतीक है। इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, मनोज कुमार सिंह, शिवपूजन पाठक, प्रतुल शाहदेव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, तारिक इमरान, अजय राय, संदीप वर्मा, अशोक बड़ाईक आदि भी मौजूद थे।