हजारीबाग शहर में पुलिस लाइन से निकाली गई शिव बारात

Religious

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : देशभर में पूरे धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि मनायी जा रही है। इस दिन शिव-पार्वती  विवाह की भी परंपरा है। इसको लेकर हजारीबाग के पुलिस लाइन से शिव बारात बड़े ही धूम धाम से निकाली गई  शिव बाराती में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। पुलिस के बड़े अधिकारी  कन्यादान की भूमिका निभाए!शहर मे दिन भर महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिली। पुलिस लाइन से पूरे गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई. इस बारात में बाराती बने पुलिसकर्मियों ने खूब नाचा. हजारीबाग के डीसी और एसपी भी इस बाराती का हिस्सा बनकर काफी आनंद लिया। साथ ही उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक ने भगवान भोलेनाथ का खास प्रसाद पीकर बरात को पुलिस लाइन से रवाना किया।  ।. इस मौके पर निकाली गई जीवंत झांकी । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने शिव बारात का आनंद लिया।शिव की बारात शहर के इंद्रपुरी चौक से पैगोडा चौक, झंडा चौक मालवीय मार्ग, बंशी लाल चौक, बुढ़वा महादेव पहुंचकर समाप्त हुई।मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने शहरवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व को हम सभी बहुत ही खुशी के साथ मनाते हैं और शहरवासी भी इस पर्व को खुशी के साथ बनाकर संपन्न करें।मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस लाइन से भव्य रुप में शिव बारात निकाली गई है जो हजारीबाग के लिए एक ऐतिहासिक होता है।