Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की ओर से स्थानीय महिलाओं का सम्मान किया गया. जिसमें ताइक्वांडो खेल स्पर्धा में गिरिडीह की शान को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने वाली खिलाड़ी तनीषा आर्या और विषम परिस्थितियों में स्वयं को आदर्श रूप में सक्रिय रखने वाली दो अन्य महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. जिनमें एक है पूनम अनिता गुप्ताऔर शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया जी शामिल है.
इस संदर्भ में बताते हुए प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष रिया अग्रवाल ने बताया कि नारी को सम्मान किसी एक विशेष दिवस पर नहीं बल्कि वर्ष भर मिलना चाहिए. आज भी आधी आबादी की प्रतिनिधि को अपने निर्दोष वज़ूद को साबित करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और पुरुष प्रधान समाज में अधिकांश जगह नारी दोयम दर्जे का सम्मान पाती
है. य़ह दुःखद है.आज गिरिडीह प्रेरणा शाखा ने वैसी महिलाओं का सम्मान किया है जिनके किरदार में संघर्ष शामिल रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष रिया अग्रवाल, सचिव रुचि खेतान, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा के साथ मेंबर सोनू चौधरी, मेंबर किरण शर्मा, मेंबर खुशबू खेतान शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया इत्यादि के साथ प्रेरणा शाखा की सभी मेंबर का विशेष योगदान रहा।