मोबाइल व शराब चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार

Crime States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : आज एसडीपीओ गोड्डा जेपीएन चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन करते हुए शराब दुकान 2 मोबाइल की हुई लूट की घटना का पर्दा फास  करते हुए चोरी के आरोप में दो चोरों को प्रमाण के साथ पुलिस  ने अपने  हिरासत मे लिया । पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के निर्देश पर एसडीपीओ गोड्डा जेपीएन  चौधरी के नेतृत्व में एक कमिटी गठित  की गई जिसमे डीएसपी प्रशिक्षु कुमार गौरव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों को लगाया गया ।   नगर थाना गोड्डा में प्राथमिकी दिनांक 10/2/24, को दर्ज की गई  जांच में  बाहर से आए मजदूरों के नाम सामने आए जो बंगाली मजदूर  थे ।

जांच में  अप्राथमिक अभियोगी रहमत शेख पिता शहाली शेख ,ग्राम मजहर टोला ,पश्चिमी नारायण पुर जिस पर कई  अपराध पूर्व से दर्ज थे निगाहें टिकी उसके सहयोगी कमरूल जमाल ऊर्फ मिथुन पिता समरुद्दीन शेख ग्राम कछुआ सोल ,दोनो थाना राजमहल जिला साहेबगंज के निवासी हैं उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूटे गए 5000 रुपए और दो मोबाइल पुलिस के पास जमा कराया ।

ज्ञातव्य हो इन दिनों बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और बंगाल क्षेत्र से आए  मजदूर ,कबाड़ी का कार्य करने ,प्लास्टिक के बने समान बिक्री करने वालों की बाद सी आ गई है । दिन भर शहर की गलियों के चप्पे चप्पे की जानकारी जुटाते हैं और रेकी करते हैं । गोड्डा शहरी क्षेत्र में चोरी सेंधमारी और अन्य अपराध की घटनाओं में ये बंगला भाषी के अलावा बिहार के बौंसी थाना ,बाराहाट थाना ,बांका थाना और अमरपुर थाना के अपराधियों का हाथ रहता है जो गोड्डा आकर  स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अपराध करने और कराने में संलिप्त हैं कुछ राजनीति में कुछ यहां अपनी पहचान स्वच्छ छवि वाले बना कर अपराधियों को भी संरक्षण देने का कार्य करते हैं । ऐसे में पुलिस प्रशासन को गंभीरता  से चालू पुर्जे लोगों पर नजर रखनी होगी ।h