Ranchi : कटहल मोड़ स्थित लिंडा परिसर में रांची के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई. इस बैठक में झारखंड के शिक्षा मंत्री को सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रद्धांजलि दिया एवं उनके राजनीतिक जीवन को झारखंड की जनता के लिए बहुत ही अनमोल बताया एवं उनके किए गए कार्यों की खूब सराहना की गई. इस अवसर पर रांची के प्रभारी राजेश लिंडा ने बैठक की अध्यक्षता की एवं झारखंड में छात्रों एवं नौजवानों की बिगड़ती स्थिति पर सरकार को आड़े हाथ लिया. इस अवसर पर श्री राजेश लिंडा ने कहा की झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पिछले 6 वर्षों से है उसके बाद भी झारखंड के प्रत्येक जिलों में युवा बेरोजगार हैं एवं उनका पलायन हो रहा है। हर दिन झारखंड के हर रेलवे स्टेशन पर जब भी दिल्ली हैदराबाद चेन्नई पंजाब एवं गुजरात की ट्रेन का समय होता है उसे समय ऐसा लगता है मानो पलायन एक्सप्रेस झारखंड की सरकार ने झारखंड के युवाओं के लिए चलाया है जिसमें केवल पलायन करने वाले छात्र एवं युवा रेलवे स्टेशन पर भरे हुए दिखाई पड़ते हैं। उनको देखकर यह प्रतीत होता है कि झारखंड में मानो सारे रोजगार धंधे खत्म हो चुके हैं यहां पर अब किसी भी युवा का एवं छात्र का भविष्य अंधकार में दिखता है शायद इसी कारण सारे युवा एवं छात्र झारखंड को छोड़कर दूसरे राज्यों जैसे गुजरात पंजाब दिल्ली एवं साउथ के राज्यों में पलायन करने को मजबूर है यह स्थिति तब है जब झारखंड में झामुमो की सरकार जो 10 लाख रोजगार का वादा कर आई है उसे झारखंड की यह स्थिति है ऐसे में यहां के छात्र एवं सभी युवा झारखंड की हेमंत सरकार से उम्मीद छोड़ चुके हैं इस परिस्थिति में आम आदमी पार्टी ने यह बीड़ा उठाया है कि वह पूरे राज्य में छात्रों एवं युवाओं के हक एवं अधिकार की बात को सरकार तक पहुंचाने का काम करेगी। इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता कटहल मोड में उपस्थित हुए।
