हल्दी, मेहंदी और फूलों से रांची पहाड़ी पर बाबा भोले का किया भव्य श्रृंगार

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तत्वावधान में मंगलवार को सुबह 11.30 बजे पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में सर्वप्रथम बाबा को स्नान करा कर चंदन, अबीर और भभूत लगाया गया। फिर पिया बर्मन के नेतृत्व में सैकड़ो महिला श्रद्धालुओं द्वारा ढोल नगाड़े की धुन और मंगल गीत के साथ भोले बाबा को कुटी हुई हल्दी तथा मेहंदी लगाई गई। फिर फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर दुर्गा जागरण मंडली, कृष्णा नगर कॉलोनी की ज्योति अरोड़ा ने ‘म्हारो अंगना पधारो श्री गणेश जी……’ एवं ‘कर्पूर गौरं करुणावतारं संसार सारं भुजगेन्द्रहारम…….’ जैसे कई भजन गायन कर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। इस खुशी के मौके पर उपस्थित सैंकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को हल्दी एवं रंग गुलाल लगाकर हल्दी मेहंदी की रस्म अदा की और बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा का इजहार किया।
दोपहर 1.45 बजे मंदिर के पुजारी मनोज बाबा ने महाकाल की महा आरती ‘ ओम जय शिव ओंकारा,स्वामी जय शिव ओंकारा, ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,अर्द्धांगी धारा…..’ की. तत्पश्चात वहां उपाथित सैंकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा भोले की आरती उतारी और बाबा का आशीर्वाद लिया.समाप्ति के उपरांत समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच खीर का प्रसाद बांटा गया।
महाआरती कार्यक्रम के बाद आज दोपहर 2:00 बजे श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा पहाड़ी मंदिर के सामने चंद्रवंशी धर्मशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में शिव बारात के मुख्य संयोजक ललित ओझा एवं संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए 8 मार्च को केंद्रीय महासमिति द्वारा आयोजित श्री शिव बारात की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में महाशिवरात्रि की यह सबसे पहले निकलने वाली शिव बारात होगी, जो दोपहर ठीक 1:00 बजे पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे तथा विशिष्ट अतिथि झामुमो नेत्री तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी होंगी। दोनों अतिथियों द्वारा पहाड़ी मंदिर के नीचे बनाए गए मंच पर श्री शिव एवं पार्वती के जीवंत स्वरूप की महा आरती के साथ बारात की शुरूआत होगी, जो पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरंभ होकर बानो मंजिल रोड, शनि मंदिर हरमू, गाड़ीखाना रोड, बकरी बाजार, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगी और वहां से मुड़कर शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, स्व किशोरी यादव चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां शैलेश्वर दयाल सिंह द्वारा बारात का स्वागत होगा और वहां के पुजारी द्वारा शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराए जाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति शाम 6 बजे होगी।
केंद्रीय महासमिति के आयोजक राजू काठपाल एवं महासचिव जीतू अरोड़ा ने पत्रकारों को बताया कि शिव बारात में बाबा भोलेनाथ एवं मैया पार्वती, श्री कृष्ण एवं राधा तथा मां काली के तांडव की मनोरम जीवंत झांकियां तथा श्री राम दरबार की झांकी नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। धनबाद से विशेष रूप से बुलाए गए भजन कलाकार पिंटू शर्मा रास्ते भर भजन कर श्रद्धालुओं को झुमाएंगे तथा रामगढ़ की प्रसिद्ध ताशा पार्टी, बैंड बाजे भी बारात के साथ साथ चलेंगे.बारात में छऊ नृत्य का भी इंतजाम संस्था द्वारा किया गया है।
आज के कार्यक्रम में ललित ओझा, संजय पांडे, अजय तिर्की, जय सिंह यादव, सूरजभान सिंह, नन्द किशोर सिंह चंदेल, विनय सिंह, सुमित सिंह, भोलू सिंह, राजु काठपाल, दीपक ओझा, गुलशन मिढ्ढा, बंटी, अजित सिंह, नरेश मक्कड़, जीतू अरोड़ा, मोनू शर्मा, बासु, सागर कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, भरत मुंजाल, दीपक बजाज, पिया बर्मन, नीलू सिंह, विनिता कुमारी, भारती काठपाल, ममता अरोड़ा, आशा मक्कड़, पुजा कुमारी, मंजुला, सुनीता पांडे, खुशबू, कोमल, नीतू सिंह, रोमा सरकार, अनिता कुमारी, स्वेता, अंजना, शीला साहू , ललिता, रानी सिन्हा, गोपा मुखर्जी, ममता, शीतल वर्मा, अन्नु, नीतू सिंह, राधिका, संगीता पांडे, रंजीता पांडे, रीता दूबे एवं नेहा शामिल थी।