कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है. कांग्रेस के जीत के बाद भी चार दिनों तक सीएम फेस को लेकर संशय बना हुआ था, अंतत: कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को सीएम बनाये जाने का फैसला लिया और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद मिला. आज बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.इस समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. हेमंत सोरेन अपने विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं.
हेमंत सोरेन के साथ अन्य नेता भी होंगे शामिल
रिपोर्ट्स के अनुसार सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महागामा कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम भी शामिल होंगे.
बता दें कर्नाटक में जीत के बाद हेमंत सोरेन दिल्ली जाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर चुके हैं। मोर्चा को कांग्रेस के विपक्षी दलों का नेतृत्व करने से भी कोई गुरेज नहीं है। हेमंत सोरेन भाजपा की घेराबंदी का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी नहीं शामिल होंगी.