हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत 6 जुलाई को आजसू पार्टी जिला खनन कार्यालय का करेगी घेराव

Politics States

Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला मुख्यालय स्थित आजसू पार्टी जिला कार्यालय में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि जिले में विभिन्न तरह कि योजनायें चल रही है।  जिसमें लोगों को बालू  का प्रमुख रूप से आवश्यकता है सभी पदाधिकारियों एवं सरकार को पता है कि बालू पर हर साल एनजीटी कि रोक लगती है। अभी जिले में चंदवा प्रखंड के मरमर में एकमात्र बालू का स्टोक्यार्ड है, जिसमें केवल बड़ी गाडियों से बालू कि बुकिंग होता है। अगर किसी लाभुक को महुआडांड़ , बरवाडीह में अबुवा आवास निर्माण में बालू चाहिये तो लाखों रुपये का तो बालू ही खपत हो जायेगा।  वही एक आम आदमी बालू कहां से लायेगा जिला में हर रोज बालू लदा हुआ ट्रेक्टर पकड़ा जा रहा है जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर भी बालू का  मिलना मुस्किल हो गया है और यदि मिल भी रहा है तो बहुत ही उच्चे दामों पर जो आम‌ आदमी  के लिए खरीद पाना बहुत ही कठिन है। जिला प्रशासन ये सुनिश्चित करें कि सभी प्रखंडों में बालू उचित दर पर लोगों को उपलब्ध कराया जाये। साथ ही साथ जिले में जो चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , जिस में लोगों की  गाडियों को पकड़ लिया जाता है उन्हें 5 से 6 घंटों के बाद में एक कागज दिया जाता है। जिसमें डीटीओ ऑफिस लातेहार में चालान कटवा कर के आने को कहा जाता है , इस बीच में थाना एवं डीटीओ ऑफिस के बाहर दलालों का एक गैंग पैसा लेकर गाड़ी को छुड़वाने को लेकर सक्रिये है । जिलाध्यक्ष अमीत पांडेय ने कहा कि चेकिंग का हम  स्वागत कर रहे है , लेकिन ऑनस्पॉट चालान नहीं काटना एवं चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करना आजसू पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के रोज के झूठे वादों को जनता के समकक्ष रख के आजसू पार्टी आम जन की आवाजों को बुलंद करेगी। 

Spread the love