हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय प्रभारी ने की बैठक

360° Ek Sandesh Live States

NUTAN

लोहरदगा: केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और छूटे हुए योग्य लाभुकों को जोड़ने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण अनुसूचित जनजाति आबादी वाले 70 जिलों में “हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम” आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर सोमवार को लोहरदगा जिला के लिए प्रतिनियुक्त केंद्रीय प्रभारी राजीव शंकर ने जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम के कार्ययोजना को लेकर परिसदन, लोहरदगा में बैठक की। इस मौके पर केंद्रीय प्रभारी ने बताया कि “हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम” के तहत सभी ग्राम पंचायतों में Mobile IEC Van भेजा जायेगा। Mobile IEC Van के माध्यम से आम लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उसके लाभ की जानकारी दी जायेगी तथा आम लोगों को जागरूक करने के लिए अन्य गतिविधि का भी आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के तहत संपादित सभी गतिविधियों को IT Portal पर अपलोड भी किया जाना है। Mobile IEC Van के माध्यम से जिन योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाना है उनमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना (राष्ट्रीय ग्रामीण), पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, Survey of villages and mapping with improvis village areas (SVAMITVA), जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर आदि योजनाएं प्रमुख हैं। कार्यक्रम में उक्त योजनाओं से संबंधित आवेदन भी सृजित किया जाना, आच्छादित लाभुकों सहित छूटे लाभुकों को भी जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उप विकास आयुक्त, लोहरदगा को जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। केंद्रीय प्रभारी द्वारा कार्यक्रम के लिए प्रखंड और पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी भी नामित किये जाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त जय ज्योति सामंता, जिला परिवहन -सह-अपर समाहर्त्ता सौरभ प्रसाद, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह उपस्थित थे।