हमारा वोट हमारा भविष्य: संजय बैद

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

चास: लोकतंत्र के महापर्व में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन के आग्रह पर रोटरी क्लब चास ने चास क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान जरूर करने के लिए समझाया एवं प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई मतदाता मार्गदर्शिका भी मतदाताओं के बीच वितरित की गई।
रोटरी क्लब चास के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने कहा कि मतदान करने से हम अपनी पसंद की सरकार बना सकते हैं जो राज्य के लिए बेहतर हो।
संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि हमारा मतदान राज्य की दिशा एवं दशा को प्रभावित करता है। हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि हमारा मत कानून एवं नितियों के प्रति स्वीकृति अथवा अस्वीकृत करने का तरीका है। मंजीत सिंह ने कहा कि मतदान करके हम अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं।
रोटरी क्लब चास के सचिव मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व तहत बोकारो के मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। मुकेश ने बताया कि मतदान जागरूकता के लिए शहर में होर्डिंग एवं बैनर भी लगाए गए हैं।
इस अवसर पर बिनोद चोपड़ा मुकेश अग्रवाल, संजय बैद, हरबंस सिंह सलूजा, मंजीत सिंह, अंकित जैन आदि उपस्थित थे।