होटल अरण्य विहार शादी घर में लगी आग,  लगभग एक करोड़ का हुआ नुकसान

States

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : कोर्रा थाना क्षेत्र के होटल अरण्य बिहार सह शादी घर में भीषण आग लग गई । बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी, होटल के मैनेजर ने बताया कि सुबह 7: 40 से 8:00 बजे के  बीच आग लगी, इसकी सूचना मुझे जैसे ही मिली घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया । विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी पूरे होटल को आग ने अपने चपेट में ले लिया था जिससे लगभग  एक करोड़ से अधिक का नुकसान हमें हुआ है स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई ,बताया यह भी जाता है कि यह शादी घर, हर दिन बुक रहता था किसी भी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता था, फायर सेफ्टी को लेकर इस होटल में किसी भी तरह के कोई कार्य नहीं करवाए गए थे जिसके कारण भी यह बड़ी दुर्घटना को टाला नहीं जा सका। घटना से एक दिन पूर्व होटल शादी के लिए बुकिंग था शादी की रस्म को पूरा करके होटल बुकिंग करने वाले रेस्ट करने के लिए अपने-अपने रूम गए थे इसी बीच यह घटना घटी है। इस घटना से किसी को भी आहत नहीं पहुंची है।होटल मैनेजर ने बताया कि लगभग  एक करोड रुपए से ऊपर का नुकसान आग के कारण उन्हें पहुंचा है , अभी जितने भी शादियों के लिए यह होटल बुक थे उन्हें कैंसिल करना पड़ेगा।तो वही वार्ड  पार्षद 36 के  प्रतिनिधि अविनाश कुमार यादव ने बताया कि हरनगंज इलाके में चारों ओर शादी घर आए दिन खुलती जा रहे हैं यहां के रहने वाले निवासियों को काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है देर रात तक साउंड स्पीकर बजाते रहते हैं घरों में बच्चे बूढ़े लोगों को सोने में दिक्कत होती है। हम जिला प्रशासन से आगरा करते हैं की शादी घरों में रात्रि 10:00 बजे तक ही साउंड बॉक्स बजाने का अनुमति दी जाए ताकि आसपास के रहने वाले लोग शांति पूर्वक रह सके। साथी हम जिला प्रशासन से आगरा करते हैं की शादी घरों में फायर सामग्री की जांच हो।