स्वीप के तहत मानव श्रृंखला का किया गया निर्माण, मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाकर निकाली रैली

Education States

Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के तहत आज मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया। मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर विशाल मानव श्रृंखला बनाकर कर एक दूसरे के हाथों को पकड़े हुये जिला कृषि कार्यालय से डेमोक्रेसी रैली निकाली गई। इस वृहद आयोजन में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर समाहरणालय , बाईपास चौक , थाना चौक से होते हुये समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये जागरूक किया गया मतदाता जागरूकता रैली का समापन जिला खेल स्टेडियम में किया गया।
मानव श्रृंखला बनाकर डेमोक्रेसी रैली के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारीयों , छात्र-छात्राओं ने “सारे काम छोड़ दो , सबसे पहले वोट दो”  आदि नारे लगाये। इस अवसर पर विशाल मानव श्रंखला में  मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखे हुये तख्तियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इस मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य था मतदाताओं को अपने मतदान के प्रति जागरूक करना  सभी नागरिकों को अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुये मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त भारत के निर्माण में भूमिका निभानी चाहिये।  कार्यक्रम के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम सभी अपने आस पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक करेंगे।
इस दौरान नुकड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता गीत एवं सेल्फी स्टैंड में लिखे स्लोगन के माध्यम से 20 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता के लिये मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मानव श्रृंखला डेमोक्रेसी रैली में जिला स्तरीय पदाधिकारी , स्वास्थ्य विभाग के एएनएम दीदी , एमपीडब्ल्यू , स्वास्थ्यकर्मी , स्कूली छात्र छात्रायें , एनसीसी के कैडेट , सेविका सहायिका , जल सहिया की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई , स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम , जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार , डीपीएम जेएसएलपीएस  संतोष कुमार , बनवारी साहू कॉलेज , एनएसएस के नवल किशोर प्रसाद , एवं भारी संख्या में लोगों उपस्थित रहे ।