क्या आपका पैन और आधार लिंक है? इस आसान तरीके से करें चेक

Pitara

यकीन मानिए मैगी बनने से भी जल्दी अगर कुछ हो सकता है तो वो है आपका पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक है या नहीं ये चेक होना. अभी के नियम के आनुसार आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक भारत में ऐसे करोड़ों लोग है जिनका पैन से आधार लिंक नहीं है.

ऐसे में भारत सरकार द्वारा दिया गया पैन-आधार लिंक का डेडलाइन 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया है. लेकिन परेशानी ये है कि बहुत से लोग ऐसे हैं जिसे ये प्रोसेस नहीं पता हैं, कि आधार से पैन लिंक है या नहीं. और इसको कैसे चेक करना है.

चलिए हम बताते हैं..

सबसे पहले ये चेक करने के लिए आपको इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा. पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है.

http://www.incometax.gov.in/iec/foportal/

पोर्टल खुलने के बाद आप बाई ओर link Aadhar Status का ऑप्शन पर जाऐं. उस ऑप्शन पर किल्क करें. तब आपके स्क्रीन पर ऐसा पेज खुलेगा जैसा नीचे दिख रहा है. उसमें पहले पैन कार्ड का नंबर डालें फिर आधार कार्ड का नंबर डालें. उसके बाद दाहिने ओर नीचे में View link Aadhar status पर क्लिक करें.

अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होगा तो आपको मैसेज दिखेगा. जिसमें ये लिखा होगा कि आपका आधार पैन से लिंक है. अगर आपका पैन से आधार लिंक नहीं है तो PAN not linked with Aadhar. Please click to link Aadhar का मैसेज आएगा.