हर क्षेत्र में प्रतिभा का सम्मान हो : अखिलेश कुमार

Education States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: शनिवार को मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में संकुल स्तरीय टॉप 10 प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती मां, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर किया गया| संकुल में प्रथम स्थान सत्यार्थ मौर्या (96%) द्वितीय स्थान चंद्रकला कुमारी(95.80%), तृतीय स्थान श्रुति कुमारी(95.40%), चतुर्थ स्थान आदित्य कुमार (95%), पंचम स्थान हेमा कुमारी (94.40%), षष्ठ स्थान पवन कुमार (94%), सप्तम स्थान हर्ष कुमार ठाकुर (93.2%), मोहित कुमार सोनी (93.2%) व रचित कुमार (93.2%) और अष्टम स्थान लव कुमार (93%) ने प्राप्त किया| सभी भैया- बहनों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अभिभावकों का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र भेंट कर किया गया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अगर लक्ष्य 100 का रखेंगे तब हम 99 का लक्ष्य पा सकेंगे और अपने आलस्य को दूर करके अपने लक्ष्य को पाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 12वीं की बहनों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि गुमला विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि हम सभी अपनी क्षमता को और बढ़ा सकते हैं एवं अपने माता-पिता एवं विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे| उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभा को सम्मान अवश्य ही मिलना चाहिए। कोषाध्यक्ष श्रीमान अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि भैया-बहनों का एक लक्ष्य होना चाहिए, और उसे हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। संकुल में टॉप 1 पर आए भैया सत्यार्थ मौर्य ने कहा कि उन्होंने निरंतर परिश्रम से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है और सफलता के पीछे विद्यालय के गुरुजनो एवं माता-पिता का सहयोग बताया। मोहित कुमार सोनी ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे शिक्षकों एवं अभिभावकों का साथ रहा। चंद्रकला कुमारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे विद्यालय पर शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलता है और अपनी सफलता का रहस्य अपने परिश्रम और सहपाठी, प्रधानाचार्य आचार्य एवं माता-पिता को बताया। उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि हमें अपने जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहना चाहिए। अतिथि परिचय एवं स्वागत, लोहरदगा संकुल प्रमुख विपिन कुमार दास ने किया। मंच संचालन रश्मि साहू और धन्यवाद ज्ञापन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे जी के द्वारा किया गया| कार्यक्रम में सचिव अजय प्रसाद, सेन्हा के प्रधानाचार्य विमलेश तिवारी, बड़की चांपी के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी , कैरों के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, कुड़ू के प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह, आचार्य, दीदी जी और भैया-बहन उपस्थित थे।