हरिद्वार में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की बेटियों ने लहराया परचम

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: हरिद्वार में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की तीन प्रतिभाशाली बेटियों ने परचम लहराया। रजनी कुमारी, शोभा कुमारी एवं चाहत कुमारी ने अपने अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और मेहनत से स्वर्ण पदक हासिल की है। ओम आरोहणम संस्था की संस्थापिका सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपने प्रधान डाकघर समीप काॅरेम्बे हाॅस स्थित आवसीय कार्यलय में बेटियों को सम्मानित किया तथा हौसला वर्धन कर उनकी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शेफाली गुप्ता ने कहा कि अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और मेहनत से यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। तीनों होनहार बेटियां की सफलता पर पूरे हजारीबाग को गौरवान्वित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली बेटियों को इस प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क का सहयोग प्रदान कर काफी आत्मिक सुख एवं प्रसंन्नता हुई थी। बेटियों की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से आत्मिक खुशी की अनुभूति हुई है। आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियां अपना परचम लहराया एक प्ररेणा की सूत्रधर बन रही है। उन्होंने कहा कि समाज के हर सक्षम व्यक्तियों को बेटियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए हमेशा बढावा दे, ताकि बेटियां भी हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर पाएं।