हर्षोल्लास के साथ निकाली गई बरावफात रैली

360° Ek Sandesh Live Religious

MUSTFA

मेसरा: कांके प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उलातू,सोंसों एवं बनहरा उक्त तोंनों गांव के अकीदत मंदों द्वारा गुरुवार को संयुक्त रूप से जश्न-ए-मिलादुन्नबी एवं बरावफात की रैली बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से निकाली गई। यह रैली मानवता को सच्चाई और धर्म का संदेश देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौम-ए-पैदाइश के अवसर पर ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। कहा जाता है कि मोहम्मद साहब जिस दिन पैदा हुए थे,उसी दिन(तारीख) को 63 साल की आयु में उनका इंतकाल भी हो गया था। जिसे हर वर्ष यादगार के रूप में मनाया जाता है,और उनके याद में ही यह रैली निकाली जाती है। यह रैली सुवह आठ बजे उलातू मदरसा मैदान से निकलकर पूरे गांव व क्षेत्र का भमण करते हुए पुन: उक्त स्थान पर वापस आकर समाप्त हो गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जो झारखंड एकता मंच के सदर अशफाक खान,नायाब सदर हनीफ अंसारी,मुंशी कुद्दुश अंसारी,झलाम खांन,इस्तेखार खांन,फारूख खान,जुवेद खांन,हाफिज व कारी अरशद राजा,मदरसा मदीनातुल उलूम के मोहतमिम हाफिज लुकमान शाहब, हाफिज अमजद राजा,ऐयाज खांन,तस्लीम अंसारी,मौलाना एजाज,अमजद खांन,बेलाल अंसारी आदि लोग मौजूद थे।