Eksandeshlive Desk
गोड्डा: गोड्डा जिला कांग्रेस कार्यालय के सभागार में 2024 गोड्डा लोक सभा चुनाव की समिक्षा बैठक किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्रामिण विकास मंत्री सह 20 सुत्री गोड्डा जिला प्रभारी मंत्री आलमगीर आलम ने किया जिसके संयोजक गोड्डा लोक सभा प्रभारी कृष्णानंद झा उपस्थित रहे।
बैठक में कांग्रेस प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल एवं जिला के सभी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गण उपस्थित हुए। बैठक में सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संगठन को अधिक से अधिक मजबूती देने हेतु बूथ स्तर तक कमेटी गठन करने पर जोर दिया। जिसमें महिलाओं को भी बूथ कमेटी में शामिल करने पर सहमती बनी। सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री से गोड्डा लोक सभा क्षेत्र के उम्मीदवार का नाम जल्दी घोषणा करने का मांग किया ताकि समय रहते हुए चुनाव का तैयारी पूर्ण रूप से हो सके। बैठक में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, महगामा विधायक दिपिका सिंह पाण्डे सिंह, गोड्डा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, देवघर जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश, दुमका जिला अध्यक्ष महेशराम चन्द्रवंशी, पुर्व सांसद फुरकान अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि माणिशंकर एवं अबद बिहारी सिंह, पुर्व विधायक राजेश रंजन महगामा, अनुकूल चन्द्र मिश्रा गोड्डा, रवींद्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।