हथियार के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Anuj Panday

चतरा: चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। चतरा पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सली सरहैता के सतोनी जंगल से पकड़े गए हैं। गिरफ्तार नक्सलियों में एक मुकेश कुमार राणा और दूसरे का नाम भोला सिंह है। इटखोरी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक केदार राम ने पत्रकारो को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों नक्सली कोई बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा है। इन दोनों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। परिक्षमान पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा ने कहा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में चतरा पुलिस नक्सलियों का कमर तोड़ने में कोई कोर का असर नहीं छोड़ रही है इसके पूर्व भी नक्सलियों के मंसूबों को चतरा पुलिस ने नाकामयाब किया है इसका पूरा श्रेय चतरा पुलिस कप्तान को जाता है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा केदार राम परीक्षमान, पुलिस उपाधीक्षक वसीम राजा, पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, इटखोरी अंचल पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी इटखोरी विनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बंटी यादव, अनिल कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।