Eksandeshlive Desk
धनबाद: जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र के बढई बस्ती शिव मंदिर के समीप आपराधिक घटना की योजना बनाते एक युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ एक युवक बढई बस्ती के समीप घूम रहा है। सूचना के बाद सोनारडीह, बरोरा और मधुबन थाना की पुलिस इलाके की घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम रितिक शर्मा बताया जा रहा है, जो सोनारडीह का ही रहने वाला है।
इस संबंध में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोनारडीह बढ़ई बस्ती शिव मंदिर के समीप से रितिक शर्मा नाम के युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। उन्होंने बताया कि इसके अन्य साथियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, कुछ चिह्नित कर लिए गए हैं।