हटिया डैम में डूबे छात्र का शव बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम में नहाने के दौरान डूबे छात्र का शव एनडीआरएफ ने शनिवार को काफी मशक्कत के बाद खोज निकाला।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अंजन केरकेट्टा भाई अंकुर केरकेट्टा के साथ साइकिल से धुर्वा कोचिंग करने आया था और धुर्वा डैम की ओर घूमने चला गया। घूमने के बाद दोनों भाई डैम में नहाने उतर गए और अंजन गहरे पानी में चला गया। अंकुर के शोर मचाने पर जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते अंजन पानी में डूब चुका था। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना धुर्वा और नगड़ी थाने को दी। नगड़ी पुलिस ने आसपास के गोताखोरों को बुलाकर पानी में उतारा लेकिन वे अंजन को खोजने में विफल रहे। डूबे हुये छात्र की शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को शनिवार को बुलाया गया। एनडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद शव को निकाला।