हटिया रेलवे स्टेशन से शराब के साथ दो आरोपी गिफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से शराब के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार और श्रीधर कुमार दोनों बिहार के ओरंगाबाद का रहने वाला है। इनके पास से आरपीएफ ने शराब की अठारह बोतल बरामद किया है।

रांची मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निदेर्शानुसार लगातार सघन जांच किया जा रहा है। इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान प्लेटफार्म संख्या 03 पर दो व्यक्ति संदिग्ध तरीके से बैठे हुए थे। इनकी जांच करने पर अठारह शराब की बोतल बरामद किया गया। इनसे पूछताछ करने पर बताया कि जाने पर शराब को हटिया से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अतिरिक्त पैसे लेकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। जिसकी किमत बारह हजार पांच सौ रूपये है। कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को जब्त प्रतिबंधित सामग्री के साथ आबकारी विभाग,रांची को सौंप दिया गया।

Spread the love