Eksandeshlive Desk
पलामू : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह मामला वादिनी मीणा देवी, पति स्व. अनिल कुमार मिश्रा, साकिन – राजोगाडी अखौरी पतरा, थाना – लेस्लीगंज, जिला – पलामू के फर्दबयान पर दर्ज किया गया था।
इसमें अभियुक्त नरेश तिवारी, पिता-जगरनाथ तिवारी एवं टुनटुन मिश्रा, पिता-राम प्रवेश मिश्रा (दोनों साकिन – राजोगाडी अखौरी पतरा, थाना लेस्लीगंज, जिला पलामू) के विरुद्ध मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। कांड के अनुसंधान के क्रम में 21 अक्टूबर को प्राथमिकी अभियुक्त टुनटुन मिश्रा (उम्र लगभग 26 वर्ष) को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
