Kamesh Thakur
रांची: ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार देर रात एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। यह ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाया गया।
इस दौरान दशमफॉल, राहे, मांडर, चान्हो, सोनाहातू, लापुंग, दलादली, इटकी, मुरी, महिला थाना बुंडू, नगड़ी, रातु, तमाड़, ओरमांझी, बुढ़मू और सिल्ली थाना के द्वारा चेकिंग किया गया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि रात में अड्डा बाजी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया। साथ ही एंटी क्राइम चेकिंग अभियान भी चलाया गया। चेकिंग के दौरान पकड़े लोगों पर न्याय संगत कार्रवाई की गई।