Eksandesh Desk
हजारीबाग/इचाक: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हदारी पंचायत भवन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से सीडीपीओ नीलू रानी मुखिया अशोक राम प्रखंड 20 सूत्री सदस्य दिगम्बर कुमार मेहता गौतम कुमार एवं हदारी पंचायत की सभी सेविका एवं सहायिका तथा सभी लाभुकों के बीच पोषण पखवाड़ा मनाया गया एवं ग्रामीणों को गर्भवती धात्री एवं 0 से 3 वर्ष व 3 से 6 वर्ष और किशोरियों के पोषण के बारे में जानकारी दिया गया।