देश भर में रिजल्ट का सीजन चल रहा है. बारी-बारी से सभी राज्यों के बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं इसके साथ ही पिछले दिनों सीबीएसई ने भी अपने बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए थे और आज ICSE-CISCE काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में देशभर में 5 बच्चों ने टॉप किया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के सीएमएस के छात्र मो. आर्यन तारिक को ISC 12वीं के एग्जाम में 99.75% मार्क्स मिले हैं.इसके साथ ही, रिया अग्रवाल, संस्कृति द गुरुकुल गुवाहाटी, इप्शिता भट्टाचार्य ,श्रीमती सुलोचना देवी विद्यालय,ठाणे, शुभम कुमार अग्रवाल,संत जोसेफ स्कूल,भक्तिनगर, मान्या गुप्ता, द हेरीटेज स्कूल, कोलकाता ने भी ISC में 99.75% मार्क्स अर्जित किए हैं.वहीं इसी स्कूल की CMS गोमती नगर की छात्रा आयशा खान और CMS राजाजीपुरम की छात्रा अर्पिता सिंह देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल हुए विद्यार्थियों को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. कहा कि- ICSE, ISC के बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरुगुजनों को बधाई .सीएम योगी ने कहा कि- आप ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं. कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है. ICSE व ISC की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई. आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं. मां सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे.