अगर आप हंसना चाहते हैं तो इस फोटो पर आए कमेंट को जरूर पढ़ें

Ek Sandesh Live Sports

ट्विटर पर एक फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में युजवेंद्र चहल बिस्तर पर लेटे फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा “आप को क्या लगता है चहल किस बारे में बात कर रहें हैं. सिर्फ गलत जवाब दें.”

फैंस ने इस फोटो पर एक से एक कॉमेंट किए और इस तस्वीर को शेयर किया. अश्विन की इस पोस्ट को 23 हजार लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 500 से अधिक लोगों ने इस तस्वीर को री-ट्वीट किया है. री-ट्वीट कर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.

ये रहे कुछ ट्वीट जिसे फैंस ने शेयर किया

जिओ सिनेमा के पेज ने इस फोटो पर एक मीम शेयर किया है. जिसमें लिखा है मेरी बैटिंग नंबर चेंज करने का क्या प्रक्रिया है.

  • वहीं सागर डी नामक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि चहल विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगले मैच में शतक जड़ने के टिप्स दे रहे हैं.

  • लोहिट नाम के एक यूजर अश्विन को जवाब देते हुए लिखते हैं.” चहल शायह ये बात कर रहे होंगे कि परपल कैप मिलने के बाद वो कौन से गाने पर रील बनाएगें. साथ ही इस यूजर ने अश्विन को भी रील के बारे में सोचने को कहा क्योंकि सायद उन्हे भी परपल कैप मिल सकता है.

  • सीए पिनाल बी जरीवाला लिखते है कि चहल शायद इस बात से नाराज है कि टीम में उनके जगह इमपेक्ट प्लेयर को दिया जा रहा है. अगर वो बदलाव न किया जाए तो वो भी रिंकु सिंह जैसा प्रदर्शन कर सकते हैं.

  • देवेश नाम के यूजर लिखते हैं अश्विन आप ओवर कर लो मैं ड्रीम 11 पर ट्वीट बना लेता हुं.

  • वेरी ओल्ड मोंक नाम के यूजर लिखते हैं कि चहल फोन पर अश्निन से ऑफ स्पिन सिखाने के कितना फिस लेते हो. मुझे परपल कैप चाहिए.

  • लोकेश नाम के यूजर अस ट्निट का जवाब में लिखते हैं कि चहल फोन पर कह रहे हैं कि राजेस्थान रॉयलस् वाले आईपीएल वालों से मिल कर इंपैक्ट प्लेयर को एड करवाया है. ताकी मुझे बैटिंग न करना पड़े. ये लोग मेरी बैटिंग से जलते हैं.

  • मेहुल ने लिखा – चहल बोल रहे है कि मैने कहा था मेरे से ओपनिंग करवाओ. नहीं माने हार गए LSG के सामने

  • असुतोश ने एक तस्वीर शेयर कि जिसमें अनुपम खेर भी वैसे ही फोन पर बात कर रहे हैं जैसे इस तस्वीर में चहल देखे जा सकते हैं.

10)सवैडी नाम के यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि अच्छा हुआ आपने सिर्फ गलत जवाब देने को कहा वरना मैं सही जवाब दे देता.

Spread the love