IIT (ISM) QS रैंकिंग में पहुंचा 25वें पायदान पर, ओवर ऑल स्कोर रहा 71.5 प्रतिशत

States

Ranchi: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में IIT (ISM) धनबाद को दुनिया में 25वें पायदान पर रहा. QS WORLD सब्जेक्ट रैंकिंग में विश्व के टॉप-100 प्रोग्राम में भारत के 44 प्रोग्राम हैं. IIT (ISM) ने लगातार दूसरे वर्ष अच्छा प्रदर्शन किया है. संस्थान को माइनिंग और मिनरल की पढ़ाई में 26वें पायदान पर था. विषयवार रैंकिंग में IIT (ISM) देश में तीसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. इसी क्षेत्र में IIT मुंबई को 37वां और IIT खड़गपुर को 39वां स्थान मिला है. IIT दिल्ली और IIT मद्रास की रैंकिंग 51 से 70 के बीच रही. रैंकिंग बेहतर होने की वजह से माइनिंग के क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन, कई रिसर्च प्रोजेक्ट, वैश्विक संस्थानों के साथ MOU, नए सेंटर की स्थापना हो सकती है. कोर एरिया की रैंकिंग में सुधार पर डायरेक्टर प्रो. राजीव शेखर ने खुशी जताई है. इसका श्रेय सभी प्राध्यापक, विधार्थियों और कर्मियों को दिया है. उन्होंने कहा कि रैंकिंग के सुधार से पूरे संस्थान परिवार का मनोबल बढ़ता है. रिसर्च समेत कई क्षेत्रों में सुधार की लगातार कोशिश जारी है. वर्ष 2017 में संस्थान को 24 वीम रैंकिंग मिली थी.

फॉरेन की यूनिवर्सिटी के साथ हुए करार से सुधरी रैंकिंग

प्रो. रजनी के मुताबिक रैंकिंग में सुधार के कई कारण हैं, जैसै ड्यूअल या ज्वांइट पीएचडी प्रोग्राम, एमटेक प्रोग्राम और कई विदेशी विश्वविद्यायों के साथ करार और कई प्रोजेक्ट पर काम किया गया. ESRI इंडिया के साथ हुए MOU के तहत संस्थान में जियो स्पेशल एक्सिलेंस सेंटर की शुरुआत की गई. डिसाल्ट सिस्टम के साथ MOU के तहत संस्थान में विश्वस्तरीय सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की स्थापना की गई है. माइनिंग व अलाइड इंडस्ट्रीज को बेहतर टेक्नॉलॉजी और कार्यबल भी उपलब्ध कराना है. रैंकिंग सुधार में इन सब कार्यों से मदद मिलेगी.

ओवर ऑल रैंकिंग का स्कोर रहा 71.5 प्रतिशत

इस बार की रैंकिंग के लिए तैयार की गई प्रक्रिया में IIT DHANBAD का ओवर ऑल स्कोर 71.5 प्रतिशत रहा है. वहीं शैक्षणिक प्रतिष्ठा में 73.2 प्रतिशत, नियोक्ता प्रतिष्ठा में 60.5 प्रतिशत, साई टेशन पर पेपर में 82.9 प्रतिशत और हाई-इंडेक्स साइटेशन में 77.5 प्रतिशत है. पिछले साल संस्थान का ओवर ऑल स्कोर 71.4 प्रतिशत था. IIT DHANBAD की डीन प्रो. रजनी सिंह के मुताबिक यह संस्थान अब देश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाला स्वतंत्र संस्थान (I CREATE) से भी  जुड़ गया है. इसके तहत देश के खनन उद्योग को स्मार्ट, सुरक्षित और सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी समाधान मिलेगा. इधर, संस्थान की रैक में सुधार होने और अच्छी रैंक मिलने पर छात्र-छात्राओं समेत प्रोफेसरों ने खुशी जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *