Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: मंगलवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरबेड़ा में कार्यरत सहायक अध्यापक बलराम देहरी 40 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। बलराम देहरी किडनी की बीमारी से ग्रसित थे जिसका इलाज चल रहा था परंतु आर्थिक संकट के कारण बेहतर इलाज नहीं हो पाया जिस कारण बलराम देहरी का निधन हो गया। बलराम देहरी अपने पीछे तीन पुत्र सरोज कुमार देहरी 22 वर्ष संजय देहरी 19 वर्ष सनी देओल देहरी 15 वर्ष दो पुत्री सरोजनी देवी 26 वर्ष सोनावती कुमारी 18 वर्ष और अपनी पत्नी सुनीता रानी 40 वर्ष को छोड़कर गए हैं ।
इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बलराम देहरी अपने परिवार में एकमात्र सदस्य कमाने वाले थे जो अपने परिवार के बाल बच्चों का सहारा था। बलराम देहरी के निधन से उनके परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई अब भगवान भरोसे रह गया है आज उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उनके रनईपहाड़ी स्थित आवास में जिला के प्रतिनिधिमंडल एवं प्रखंड के प्रतिनिधि मंडल पहुंचे उनको सभी शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी और 1 मिनट का मौन धारण किया मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब नहीं बलराम देहरी के परिवार के लिए अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 20 लाख रुपया आर्थिक मुआवजा की मांग सरकार से की है। प्रखंड अध्यक्ष श्री वकील मुर्मू ने बताया कि बलराम देहरी का भविष्य निधि में मानदेय से पैसा कट रहा था विभाग यथाशीघ्र उनकी जमा राशि एवं बीमा राशि उनके परिवार को मुहैया कराए ताकि उनका परिवार संभल सके और बच्चों की पढ़ाई लिखाई जारी रह सके प्रखंड सचिव खलील अंसारी ने बलराम देहरी के परिवार के लिए प्रखंड के सभी शिक्षकों से आर्थिक सहयोग की अपील की है। आज उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रकीब प्रखंड अध्यक्ष वकील मुर्मू प्रखंड सचिव खलील अंसारी सोहन टुडू मोहम्मद हसीब अंसारी पूर्णेन्दु मोहन झा उपस्थित थे।
