बड़कागांव : 22 दिसंबर दिन रविवार को बड़कागाव आरएनआर कॉलोनी के समीप सिंचाई कर रहे किसान के बिजली के तार में फंसकर महटीकरा निवासी पारा शिक्षक तिलानाथ महतो बुरी तरह घायल हो गए थे, जिनका इलाज रांची रिम्स में चल रहा था । देर रात 1:00 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । गुरुवार की देर शाम 6:00 पार्थिव शरीर को घर लाया गया और उसी शाम अग्नि संस्कार कर दिया गया । तिलानाथ महतो एक सामाजिक और सधे हुए व्यक्ति थे महटिकरा स्कूल में पारा शिक्षक थे ।वह अपने पीछे पत्नी ,दो बेटा, और एक बेटी छोड़ गए । तीनों बच्चे अविवाहित हैं । अभी परिवार में उनकी बहुत जरूरत थी परंतु बीच में ही परिवार का साथ छूट गया । उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है इनके अंतिम संस्कार में इऊड सह बचपन के साथी हरिनाथ महतो ,मुखिया रंजीत मेहता, पारा शिक्षक शमशेर अंसारी एवं कई साथी गन, न्यूज़ रिपोर्टर रंजन कुमार. अंतिम संस्कार में मुख्य रूप से विधायक रोशन लाल चौधरी , चतरा सदर बीडीओ हरिनाथ कुमार महतो , मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार , आजसू केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाह , सहायक अध्यापक संघ प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम , पुर्व मुखिया गुलाब देवी , पूर्व पंसस उपेंद्र महतो , तापेश्वर कुमार, मोहन महतो , प्रवीण कुमार , घनश्याम जयसवाल , निर्मल महतो , पारसनाथ कुमार , सहायक अध्यापक गंगाधर लोहरा , नारायण महतो , मेराज अंसारी , संजय कुशवाहा , हरिश्चंद्र प्रसाद , राजेंद्र कुमार , अरुण गुप्ता , अवध किशोर यादव , नकुल महतो , तालेश्वर महतो , महावीर महतो , गिरधारी प्रसाद ,समेत सैकड़ो सामाजिक लोगऔर ग्रामीण उपस्थित थे।