by sunil
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी झारखंड में हुई मॉबलिचिंग की घटनाओं से काफी चिंतित हैं। इस निमित्त इमरान प्रतापगढ़ी 13 जुलाई को झारखंड के दो दिवसीय दौरा कर पीड़ित परिवार से मिलेंगे और उनके न्याय के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता अख्तर अली ने बताया कि बरकट्ठा में मौलाना सहाबुद्दीन की हुई लिंचिंग पर प्रदेश प्रभारी उमैर खान और प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी जी ने गंभीरता से लिया और त्वरित एक जांच कमिटी प्रदेश पदाधिकारियों का बनाया था। जिसमें मुख्य रूप से जावेद इकबाल,रुस्तम अली और तस्लीम अंसारी को जांच का जिम्मा दिया गया था । जिसका रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को भेज दिया गया, जिसके बाद राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे काफी गंभीरता से लिया और खुद पीड़ित परिवारों से मिलने की बात कही और इसी सप्ताह आयेंगे और पीड़ित परिवार और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर न्याय दिलाने की बात करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता महासचिव अख्तर अली ने कहा कि कांके के कटमकुली के अख्तर अंसारी की टाटीसिल्वे में हुई मोबलिंचिंग पर प्रदेश प्रभारी उमैर खान और प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने गंभीर चिंता व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार वालों को आश्वस्त किए है कि इस विकट समय में हम सभी उनके साथ खड़े है और न्याय दिलाने का हर संभव कार्य करेंगे।