55 का दूल्हा और 25 की दुल्हन, फिर भी परिवार से लेकर गांव वालों में खुशी

Ek Sandesh Live States

भारत में शादी का सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. इसी बीच राजस्थान के दौसा जिले की एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चर्चा दूल्हे का उम्र की वजह से की जा रही है.

दूल्हे का नाम है, बल्लू राम, जिसकी उम्र 55 साल है, लड़की का नाम विनिता है. विनिता महज 25 साल की हैं और दिव्यांग हैं. बल्लू दौसा जिले के लालसोट गांव का रहने वाला है और विनिता, नापा का बास की रहने वाली हैं. दोनों 3 मई को इस पावन बंधन में बंध गए.

लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर ये विवाह हुआ कैसे. दरअसल, बल्लु राम पिछले 30 साल से भगवान की भक्ति में लीन था. इसलिए उन्होंने कभी शादी के बारे में सोचा ही नहीं. वहीं, दूसरी तरफ विनिता दिव्यांग है. उसके शरीर का निचला हिस्सा काम नहीं करता है. इसको लेकर जब बल्लु साव ने सोचा तो निर्णय यह निकला कि वो उस महिला से विवाह करेगा. इसके बाद 3 मई को बल्लु बारात लेकर पहुंचे और विनिता के साथ सात फेरे लिए.

दरअसल, विनिता के घरवालों का कहना है कि 12 साल कि उम्र में विनीता अपने घर के पेड़ से गिर गई थी. जिसमें उसकी कमर की हड्डी टूट गई थी. जिसके बाद उसके शरीर का निचला हिस्सा काम करना बंद कर दिया था.

बल्लु राम गांव के ही शिव मंदिर में पूजा-पाठ में लगा रहता था. ऐसे में उन्होंने शादी के बारे में सोचा नहीं. लेकिन अब जाकर जब वो शादी के लिए मानें तो उन्हें विनिता के बारे में पता चला. विनिता से विवाह के लिए वे तुरंत मान गए. इस शादी से पूरे गांव वाले खुश है. बल्लु बताते हैं कि ये शादी भी एक सेवा है. इस शादी से विनिता को सहारा मिलेगा.