बिग बॉस-13 के लवबर्डस असीम रियाज और हिमांशी खुराना ने 4 साल साथ रहने के बाद ब्रेकअप कर लिया है. ताजा अपडेट के अनुसार दोनों के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया.
आसिम-हिमांशी का हुआ ब्रेकअप
बता दें कि असीम रियाज और हिमांशी खुराना तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए शो बिग बॉस-13 में प्रवेश किया. उस शो से निकलने के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना जारी रखा. लेकिन अब खबर आ रही है कि हिमांशी ने असीम को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है.
यहां तक कि इस कपल ने सोशल मीडिया से साथ में अपनी सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी है. जिसके बाद सब यही समझ रहे हैं कि शायद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है. खैर, इस मामले में अभी तक किसी की ओर से कुछ कहा नहीं गया है लेकिन फैंस को ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच अब कुछ नहीं रहा.