Kamesh Thakur
रांची: इंडीयन नेशनल काटोग्राफिक ऐसोसिएशन के तत्वाधान में मैपक्वीज प्रतियोगिता परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर बीते 14 सितम्बर को देश के सभी राज्यों में आयोजित किया गया था। जिसमें झारखण्ड, बिहार, तेलंगना, तमिलनाडू, गुजरात, उत्तराखण्ड, कनार्टका सहित 13 राज्यों में आयोजित किया गया था। आज ऐसोसिएशन की प्रधान कार्यालय हैदराबाद स ेरिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें अखिल भारतीय स्तरपर डीपीएस की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में तीन थे, जिनमें धैर्य वर्णवाल, आदित्या अश्वनी सिंह एवं यथार्थ अग्रवाल। द्वितीय स्थान पर गुजरात से जेडुयुस स्कूल से कल्पसाह, आदित्य सिंह बघेला और आदित्य साह जबकि तृतीय स्थान पर हैदराबाद के जॉनसन ग्रामर स्कूल से अर्थवआश्वीन कुमार, रिशान मुखर्जी एवं अभिनेश्वर रेड्डी जिन्ना, वहीं सांत्वना पुरस्कार में झारखण्ड के डीपीएस स्कूल से अदुरिता अलंकृता, अर्णव राणा एवं आदर्श गुप्ता, नेतरहाट आवासीय विद्यालय से यश भगत, गौतम कुमार एव अमन दीप टोप्पो, कान्सोलेशन प्राईज गुजरात के न्यू एरिया सिनियर सेकेंडरी स्कूल से निम्मी पटेल, सावर पटेल एवं नित्या साह तथा पुन: गुजरात के न्यू ऐरा सेकेण्डरी स्कूल, बदौदरा से आयन श्रेष्ठ, अर्थवथुमर एवं हरिशेख आचार्या ने परीक्षा में सांत्वना सफलता प्राप्त की है।
इंडीयन नेशनल काटोग्राफिक ऐसोसिएशन झारखण्ड के सचिव डॉ0 सहदेवराम ने बताया कि उपरोक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये टीम को अंतराष्ट्रीय काटोग्राफिक वार्षिक सम्मेलन जो सेन्ट्रल यूनिवसिर्टी साउथ विहार, गया में 21 नवम्बर 2025 को आयोजन होने जा रहा है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टीम एवं टीम के शिक्षक या कोडिनेटर को सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जहाँ उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से नवाजा जायेगा। डॉ. सहदेवराम ने डीपीएस स्कूल, नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य एवं संबंधित छात्र एव शिक्षकों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाइ दिया है तथा उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सम्मेलन में भी उपरोक्त झारखण्ड के छात्रों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा जो दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में राँची में आयोजन किया जायेगा।