HBD Rohit Sharma : 36 साल के हुए “हिटमैन” शर्मा, BCCI ने ट्वीट कर ऐसे दी बधाई

Ek Sandesh Live Sports

भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक  बल्लेबाज रोहित शर्मा का आज 36वां जन्मदिन है. रोहित शर्मा को लोग हिटमैन के नाम से भी  बुलाते है. बता दें कि क्रिकेट के मैदान में रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब जीताया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रोहित शर्मा ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की है.

वनडे में तीन दोहरे शतक मारने वाले एकलौते क्रिकेटर

बता दें कि रोहित शर्मा के नाम पांच आईपीएल खिताब के अलावा भी कई रिकार्डस दर्ज हैं. जिसमें से एक रिकार्ड पूरी दुनिया में केवल रोहित शर्मा के पास ही है. रोहित वनडे मैच की इतिहास में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज है. अभी तक विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाला कोई दूसरा और नहीं है.

BCCI ने ट्वीट कर दी बधाई

रोहित शर्मा के जन्मदिन के मौके पर BCCI ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा “ 440 अंतरराष्ट्रीय मैच, 17057 अंतरराष्ट्रीय रन, 43 अंतरराष्ट्रीय शतक और वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले एकलौते क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाई.”

IPL में व्यस्त हैं फिलहाल  

बता दें कि रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के पास मुंबई इंडियंस की कप्तानी है. ऐसे में रोहित इस साल का जन्मदिन कहां मनाएंगे ये पता नहीं चल पाया है.

रोहित का परिवार      

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अप्रैल 2015 में अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सजदेह से सगाई की थी. बाद में उन्होंने 13 दिसंबर, 2015 को शादी कर ली. दोनों की एक बेटी भी है. जिसका नाम समायरा शर्मा है.