भारत की बेटियों ने एशिया कप में लहराया परचम, इस देश को हराकर कप पर किया कब्जा

Ek Sandesh Live

भारत की बेटियों ने जूनियर हॉकी एशिया  कप में अपना परचम लहरा दिया है. बता दें चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ कोरिया को 2-1 से हरा कर भारत ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल है. हॉकी खिलाड़ियों ने देश के साथ-साथ अपने परिवार वालों का भी नाम रौशन कर दिया है.

भारत और साउथ कोरिया के बीच हुए फाइनल की बात करें, तो पहले 20 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ. 22वें मिनट में अन्नू पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. 3 ही मिनट बाद कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला. इस पर एस पार्क ने गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. 40 मिनट तक स्कोर बराबर रहा. 41वें मिनट में भारतीय टीम को कॉर्नर मिला. इस पर नीलम ने गोल करके भारत को 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी.

यह चैंपियनशिप झारखंड के लिए खास रहा. बता दें एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली 18 सदस्यीय जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की भी तीन खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के नाम दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी है.