SUNIL KUMAR
साहिबगंज: शहर के बंगाली टोला स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे शुक्रवार को भारत कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौके पर जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि इंदिरा गांधी ने हमेशा समाज के वंचित और गरीब तबके के परेशानियों का ध्यान रखते हुए आर्थिक और सामाजिक नीतियों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई। उन्होंने कहा कि इंदिरा के पास कठिन से कठिन परिस्थितियों में सही और कड़े निर्णय लेने की असाधारण क्षमता थी। प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम कार्यकाल में उन्होंने देश को मंदी से दौर से बाहर निकाला। उन्होंने एक ही झटके में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास करा दिया। अपनी शहादत के दो दिन पहले ही इंदिरा गांधी ने एक सार्वजनिक भाषण में कहा कि ‘अगर देश की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए। तो मुझे इस पर गर्व होगा। मुझे विश्वास है कि मेरे खून का एक-एक कतरा इस देश के विकास में योगदान देगा और इसे मजबूत और गतिशील बनायेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई से लेकर भारत के निर्माण तक में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान देश के प्रति सेवा और समर्पण की मिसाल है। देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने वाले ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटे की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प किया। कार्यक्रम में अनुकूल मिश्रा, बासुकीनाथ यादव, सरफराज आलम,अली कुरैशी,सतीश पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
