Eksandesh Desk
पुटकी: पुटकीपारवादपुल नियर हनुमान मंदिर ग्राउंड में कॉंग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे का चुनावी अभिनंदन सह जन सभा का आयोजन किया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता एकता मंच के अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बबलू सिंह के नेतृत्व में किया गया वहीं प्रत्याशी ने
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने झारखण्ड को गरीब और पिछड़ा बना दिया है। भाजपा के लोग झूठे वादे करते हैं, पार्टी तोड़ने का काम करते हैं और समाज में विभाजन की राजनीति करते हैं। भाजपा का इतिहास झूठ और धोखे से भरा पूरा है।और कहा की हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सौरेन सरकार ने गरीबों के लिए कई कार्य किए हैं। बिजली बिल माफी, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह की सम्मान राशि देने का कार्य किया दिसंबर से मंईयां सम्मान की राशि बढ़कर 2,500 रुपये होने जा रही है।किशोरियों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता पहुंचा रहे हैं हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है और फिर से हमारी सरकार बनने पर महिलाओं को एक लाख रुपए भेजने का कार्य किया जाएगा। ये संकल्प हमने लिया है।हमारी सरकार ने राज्य के हर नागरिक के हित में निर्णय लिए हैं।
हमारी सरकार ने कोरोना काल में जब लोग देश और विदेशों में फंसे थे। उस समय हमारी सरकार ने हवाई जहाज से अपने झारखंडी भाईयों को उनके घर पहुँचाया था। लोगों से अपील करते है की एक बार फिर से इंडिया गंठबंधन को सत्ता में लाकर राज्य के विकास की गति को और बढ़ाने का कार्य करें।