पाकिस्तान की हालत दिन-प्रतिदिन बेहद खराब होती जा रही है. देश में महंगाई हर रोज नए क्रितिमान रच रही है. इसे रोकने में सरकार भी नाकाम नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पाकिस्तान में आटे के अलावा दवाइंया और अन्य जरूरी सामान भी आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही है. वहीं, देश का भारी-भरकम कर्ज फिलहाल पाकिस्तान सरकार को इससे पार पाने भी नहीं देगा.
आटा लेने गए 11 लोगों की मौत
दरअसल, पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो गई है कि पेट भरने के लिए लोग आटे की लूटपाट और चोरी कर रहे हैं. वहीं, राशन दुकानों और फैक्ट्रियों को लूट से बचाने के लिए सरकार को सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ रही है. इधर, सुरक्षा पर तैनात जवानों को बंदूकों का सहारा लेना पड़ रहा है ताकि सामानों की चोरी ना हो. इसके अलावा खबर आई की सस्ता आटा लेने गए 11 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं.
आपराधिक मामलों में आई तेजी
पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का फायदा आपराधिक लोगों को मिल रहा है. भूखमरी का फायदा उठाकर आपराधिक लोग अपनी रोटी सेकने में लगे हुए हैं और इसका नतीजा ये हुआ है कि पाकिस्तान में आपराधिक मामलों में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है.
जून में 3 अरब डॉलर का चुकाना है कर्ज
महंगाई के अलावा पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लिए एक चुनौती कर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार जून में पाकिस्तान सरकार को जून में 3 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि सरकार इस आर्थिक संकट से कैसे निकलती है.