राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बीआईटी मोड़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansanri

रांची: जिले के बीआईटी मोड़ सह मेसरा चौक पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मात्र एक घंटे चले इस अभियान के दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा। लोग स्वयं ही अपने सामानों को हटाने शुरू कर दिये। बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे कांके सीओ जयकुमार राम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम व जिप सदस्य संजय कुमार महतो,कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा एवं कई स्थानीय समाजसेवी लोगों समेत पुलिस बल ने सबसे पहले बीआईटी मेसरा चौक पहुंचा। यहां बीआईटी मेसरा चौक तथा बीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज जाने वाली सड़क का भ्रमण कर बेहतर नागरिक सुविधा तथा साफ सफाई आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्य रूप से अतिक्रमण से कचरा संग्रहण,ऑटो स्टेन व परिवहन तथा उसके निष्पादन आदि का अवलोकन किया।

उक्त टीम ने निर्देशित किया की कचरा का फैलाव आसपास के इलाकों में नहीं करें,तथा सड़क पर के दुकानों को स्वेच्छा से हटा दें। वहीं दुकानदारों ने भी उनके बातों का समर्थन करते हुए स्वेच्छा पूर्वक स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कांके सीओ जयकुमार राम ने बताया कि सड़क पर दुकान फैले अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। और ज्ञात हो कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को रांची आ रही हैं। वह बीआईटी मेसरा के हीरक जयंती समारोह में 15 फरवरी को शामिल होंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। बताया कि उनकी सुरक्षा में 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा। सुरक्षा में 10 आइपीएस अधिकारी की भी तैनाती होगी। इधर 14 व 15 फरवरी को ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जायेगा। इस अवसर पर सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा,मेसरा ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अभय कुमार,स्थानीय समाजसेवी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।