Kamesh Thakur
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धुर्वा बस स्टैंड के पास एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने से एक युवक घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार की देर रात की है। युवक की पहचान मैडी के रूप में हुई है। गोलीबारी की घटना के होने के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। मौके पर मौजुद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।