IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्टार बल्लेबाज को बनाया कप्तान, अक्षर को मिली उप-कप्तानी

Sports

आईपीएल-2023 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 16वें सीजन के लिए सभी 10 टीमों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इसी बीच आईपीएल टीम दिल्ली ने 16 मार्च को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. बता दें कि पिछले साल दिल्ली की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में थी. ऐसा माना जा रहा था कि इस साल भी टीम की कमान उन्हीं के हाथों में रहेगी लेकिन इंजरी की वजह से उन्हें आईपीएल-2023 से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद मैनेजमेंट ने टीम की कप्तानी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर (david warner) को सौंप दी है. वहीं, अक्षर पटेल(Axar Patel) को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. इसकी जानकारी दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा “ डेविड वार्नर (कप्तान) और अक्षर पटेल (उप-कप्तान), उनके नेतृत्व में टीम दहाड़ने को तैयार है.”

वार्नर ने अपनी कप्तानी में जीता है खिताब

डेविड वार्नर के पास इंटरनेशनल टीम की कप्तानी के अलावा आईपीएल में भी कप्तानी का अनुभव रहा है. उनके कप्तानी में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में किताब जीता था. वार्नर चाहेंगे उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अच्छा प्रदर्शन करे और खिताब अपने नाम करे. बता दें कि वार्नर पिछले कुछ सीरीज से फार्म में नहीं हैं. वार्नर साल 2013 में  दिल्ली के लिए दो मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस प्रकार

डेविड वॉर्नर(कप्तान), अक्षर पटेल(उप-कप्तान), मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, एनरिच नार्जे, रिले रोसौव। चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *