इसीआरकेयू ने मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस

Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद : ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद लाइन शाखा द्वारा अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया। इसके तहत धनबाद के कैरेज एंड वैगन डिपो के मैंने गेट पर सुबह 10:00 बजे से एक गेट मीटिंग आयोजन किया गया। इसमें बारी-बारी से सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखें।

इस मांग दिवस की मुख्य मांगों में रेलवे के खाली पदों को अभिलंब भर जाए, रेलवे में निजीकरण निगम कारण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाया जाए, रेलवे में जर्जर कॉलोनी की जगह पर नया आवास का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनी में सुविधा का व्यवस्था किया जाए, यूपीएस का कर्मियों को अभिलंब सुधार आ जाए सभी रेल कर्मचारियों को 8 घंटा से ज्यादा काम ना लिया जाए आदि शामिल हैं। सभा के अंत में डिपो इंचार्ज अभय मेहता को मांग पत्र सौंपा गया।

इस मौके पर नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साब, एन के खवास, प्रशांत बनर्जी, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार, संतोष कुमार गोंड, एनसी राय, गुलाबचंद पंडित, विकास गोराई, दउद अंसारी, सौरभ कुमार, सीडी हजम, रुचि कुमारी, बिंदु देवी, बबीता कुमारी, प्रीति देवी, लक्ष्मी एवं अन्य रेलकर्मी साथी उपस्थित रहे।

Spread the love