इवीएम मे कैद हुआ चतरा लोकसभा प्रत्याशियों का भविष्य

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandesh Desk

हंटरगंज: चतरा लोकसभा निर्वाचन 04 चतरा का मतदान 20 मई सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था जिसमें हंटरगंज प्रखण्ड मे कुल 160 बूथ बनाए गए थे जिसमें कुल 12 क्लस्टर अन्तर्गत मतदान केन्द्रों को विभाजित किया गया था।
हंटरगंज प्रखण्ड के सभी मतदान केन्द्रों मे पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर मतदाताओं मे उत्साह देखा गया सुबह से ही मतदाता मतदान के लिए कतारबद्ध दिखे।
हंटरगंज मे बूथ संख्या 8 बांका मतदान केन्द्र मे कुल मतदाता 1272 मे 748 मतदान हुए जिसका प्रतिशत आंकड़ा 58 है,बूथ संख्या 40 पाण्डेयपुरा पूर्वी कुल मतदाता 859 मे 459 पोल 53%,बूथ संख्या 59 डटमी दक्षिणी कुल मतदाता 706 मे 423 मतदान 59%,बूथ संख्या 62 हंटरगंज उत्तरी कुल मतदाता 1006 मे 578 मतदान 57%,बूथ संख्या 73 गोड़वाली दक्षिणि कुल मतदाता 548 मे 373 मतदान हुए जो 68 प्रतिशत है,बूथ संख्या 94 जोरी उत्तरी मे कुल 979 मे 538 मतदान 54%,बूथ संख्या 120 कटैया पूर्वी 884 मे कुल 517 मतदान 58%,बूथ संख्या 121 कटैया दक्षिणी कुल मतदाता 1041 मे 617 मतदान 59%,बूथ संख्या 124 घंघरी उत्तरी कुल मतदाता 1010 मे 567 56%,बूथ संख्या 125 घंघरी दक्षिणी 1106 मे 617 मतदान 55 प्रतिशत मतदान हुए।
लोकसभा प्रत्याशियों का जीत या हार का भविष्य ईवीएम मे कैद हो गया है जिसका पिटारा 4 जून को खुलेगा जो उनके भविष्य या चतरा के प्रतिनिधित्व को तय करेगा।