JDU सांसद का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार हो सकते हैं पीएम उम्मीदवार

Politics

अगले साल यानी 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है. पीएम उम्मीदवार को लेकर अभी नाम आने बाकी है इसी बीच जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उम्मीदवार बताया है. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और बिहार की जनता चाहती है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें.

एबीपी न्यूज से बातचीत को दैरान सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि- नीतीश कुमार विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. वह पीएम मैटेरियल हैं. सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि नीतीश बिहार का 17 साल से नेतृत्व कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हैं. सांसद रहे हैं. केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं. रेल और कृषि जैसे अहम मंत्रालयों के मंत्री रहे. लंबा अनुभव उनका है. वह सबसे योग्य हैं.

2024 में बीजेपी की केंद्र वाली सरकार जाने वाली है: सांसद

सुनील कुमार पिंटू ने आगे यह भी कहा कि- पहले के समय में विपक्षी दल एकजुट नहीं हो पाते थे. इसी का लाभ बीजेपी को मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. पहले क्या हुआ उसको सब भूल जाएं. पहले से सबक लेते हुए अब नए सिरे से सब विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. 2024 में बीजेपी की केंद्र वाली सरकार जाने वाली है. उसकी हार तय है.