by sunil
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्वाचन आयोग को एक आवेदन देकर जेएमएम सम्मान योजना के लिए फॉर्म भरवाने की अनुमति मांगी । इसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपया देने का वायदा किया जायेगा। यानी हर महिला को हर साल 30 हजार रुपये मिलेंगे। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग ने भाजपा को फॉर्म भरवाने की इजाजत दी है, तो झामुमो को भी इसकी इजाजत मिलनी चाहिए।
हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपया दे रही है। महिलाओं के खाते में तीसरी किस्त डाला जा चुका है। इसके जवाब में भाजपा ने राज्य भर में गोगो दीदी योजना लाने का प्लान तैयार किया। इसके लिए पूरे राज्य में महिलाओं से एक फॉर्म भरवाया जा रहा है। जिसमें वायदा किया जा रहा है कि अगर सरकार बनी तो महिलाओं को 2000 रुपया प्रति माह दिया जायेगा।