कोलेबिरा: सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

360° Ek Sandesh Live Religious

युवाओं को आपस में जोड़नेवाला सांस्कृतिक बंधन है छठ: गोपाल कुमार

AMIT RANJAN

सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्रों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हो गया। सोमवार को अहले सुबह बरसलोया लचरागढ़ के अलावे कोलेबिरा डैम छठ घाट पर उदीयमान भगवान भास्कर को सभी श्रद्धालु ने श्रद्धा और विश्वास के साथ अर्घ्य दिया गया। अर्घ्य देने के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास और सूर्य उपासना का यह महापर्व संपन्न हो गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध में जुटी हुई थी। पुलिस बल मुस्तैद नजर आई। वही कोलेबिरा के बच्चियों के द्वारा छठ घाट पर सुरीली आवाज में पारंपरिक गीत उगह हे सूरज देव, भेल भिनसरवा…अर्घ्य के हो बेरिया गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात छठ व्रतियों को पुरोहितों के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम करा कर सूर्य आरती कराई गई। घाट पर महिला श्रद्धालुओं ने व्रतियों से आंचल में प्रसाद लिया। विभिन्न छठ घाट में अर्घ्य देने के बाद छठ व्रत कथा का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात ब्रतियां घर आकर शर्बत से अपना निर्जला उपवास तोड़ा। व्रतियों ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और अपने एवं परिवार के लिए सुख, शांति एवं धन-धान्य की कामना की। वही सोमवार को सुबह घाट पर आए श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की। प्राकृतिक रूप से बने कोलेबिरा छठ घाट में उत्सव-सा माहौल था। काफी संख्या में लोग पूजा देखने पहुंचे थे। छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने बच्चों के बीच निशुल्क बैलून का वितरण किया बच्चे बैलून लेकर काफी खुश नजर आए वही लाउडस्पीकर पर अहले सुबह से ही छठ पूजा के गीत बजते रहे।इससे पहले, रविवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भी काफी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों पर जुटे थे। छठ को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कोलेबिरा पुलिस मुस्तैद रही।

वही छठ घाट में आए श्रद्धालुओं के सुविधाओ को लेकर छठ घाट समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष सुजल कुमार, सचिव हर्ष कुमार, दीपेश कुमार के अलावे शिवम कुमार, प्रज्वल कश्यप, गौतम कुमार, विशाल कुमार, प्रवीण कश्यप, सुधीर कश्यप, अर्जुन कश्यप, राजू, राहुल, जयराम, बसंत, नीरज, आशीष कुमार, नीलेश, नीतिश, रोशन एवं छठ समिति के सदस्य का काफी सराहनीय योगदान रहा। इन युवाओं द्वारा काफी बेहतर ढंग से श्रद्धालुओं व छठबर्तीयो की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए शानदार इंतजाम किया गया। इन युवाओं के शानदार कार्य को लेकर कोलेबिरा के ग्रामीणों ने छठ घाट समिति के पदाधिकारी संरक्षक एवं सदस्य गण के प्रति आभार प्रकट किया है। छठ घाट पर पर नव दंपति के अलावा युवक-युवतियों ने स्मार्ट फोन का जमकर लाभ उठाया। अनगिनत सेल्फी मोबाइल में कैद कर आस्था का महापर्व छठ को यादगार बनाया।