by sunil
रांची : राज्यभर के लाखों अभ्यर्थियों ने 21 और 22 सितंबर को हुए जेएसएससी सीजीएल के पेपर लीक का अंदेशा जताया है। अखिल झारखंड छात्र संघ अभ्यर्थियों की जायज मांग और कल होने वाले अनिश्चितकालीन धरने को नैतिक समर्थन देती है। सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की जगह एक कमिटी बन कर मामले की लीपापोती करने में लगी है।
उक्त बातें अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कही। जेएसएससी सीजीएल मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर आजसू ने अल्बर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा लेने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट बंद किया था लेकिन फिर जेएसएससी कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में विफल रही। इतने वर्षों के बाद इस साल जनवरी में यह परीक्षा ली गई लेकिन उस वक़्त पेपर लीक होने से यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी अब ऐसा प्रतीत होता है फिर उसी घटना की पूर्णावर्ती हुई है। जेएसएससी ने अपनी गलत कार्यशैली से न सिर्फ अभ्यार्थियों का बल्कि राज्य का भी भविष्य बर्बाद करने पर आमादा है। अभ्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करे जेएसएससी। इस दौरान मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, ज्योस्तना केरकेटा,प्रियांशु सिन्हा, पवन सिंह ,सक्षम झा, करण पाठक,अंजू कुमारी, आनंद यादव, राजेश सिंह,सिंटू कुमार उपस्थित थे।